NationalTrending

ग्राहकों को लगा बड़ा झटका, आज से बदल जाएंगे Banking और Payment से जुड़े ये नियम..

financial news india today

अगर आप बैंकिंग, पेमेंट सिस्टम, या शेयर मार्केट आदि से जुड़े हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है क्युकी आज यानि 1 अक्टूबर से इस सभी सेक्टरों में कुछ बदलाव होने जा रहे है जिसका सीधा असर आपके ऊपर पद सकता है।

आज से आपके क्रेडिट, डेबिट कार्ड, वॉलेट आदि पर ऑटो डेबिट का नियम बदलने जा रहा है
1 अक्टूबर से RBI का नया नियम लागू हो जाएगा जिसमें रिजर्व बैंक ने इसके लिए ही एडिशनल फैक्टर ऑफ आथेंटिकेशन additional factor of authentication afa (AFA) सुविधा शुरू की है। ई-मैंडेट के तहत अब पांच हजार से कम रकम बस पूर्व सूचना देकर काटी जाएगी और इससे ऊपर की रकम पर AFA सिस्टम यानी ओटीपी के द्वारा पेमेंट लागू होगा।

Credit card payment loses ground in more markets- The Asian Banker

आज से इन तीन बैंक इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स या यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है, तो ये जानकारी आपके लिए ही है 1 अक्टूबर, 2021 से आपके पुराने चेकबुक बेकार हो जाएंगे. आप नए चेकबुक के लिए इन बैंकों से संपर्क करें

Alert! Cheque books of THESE 7 banks will be invalid from April 1 |  Personal Finance News | Zee News

अगर आपने अब तक अपने डीमैट अकाउंट में केवाईसी (demat account kyc update online) अपडेट नहीं किया है तो आपका डीमैट अकाउंट सस्पेंड (demat account suspended) हो जाएगा और आप बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे यह तब तक चालू नहीं होगा, जब तक आप केवाईसी अपडेट (kyc update online) नहीं कर लेते।

5 Reasons why people are shifting to stock trading amid COVID-19
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button