Top NewsWorld

Elon Musk की कंपनी SpaceX ने रचा इतिहास, इस बार 4 आम लोगो को..

Spacex News

SpaceX ने एक और नया इतिहास रच दिया है क्योंकि इसने 4 आम नागरिकों के एक दल को अंतरिक्ष में भेजा है। इंस्पिरेशन 4 नाम का मिशन यहां फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के पैड 39ए से रात 8:02 बजे रवाना हुआ।इसके करीब 12 मिनट बाद ड्रैगन कैप्सूल रॉकेट से अलग हो गया।

SpaceX Inspiration4 mission will send 4 people with minimal training into  orbit – and bring space tourism closer to reality | Deccan Herald

यह कैप्सूल 357 मील यानी करीब 575 किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की कक्षा में तीन दिन चक्कर लगाएगा। 2009 के बाद पहली बार इंसान इतनी ऊंचाई पर पहुंचा है। मई 2009 में वैज्ञानिक हबल टेलिस्कोप की रिपेयरिंग के लिए 541 किलोमीटर की ऊंचाई पर गए थे। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर अंतरिक्ष यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यह 408 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। इस मिशन को इंस्पिरेशन 4 नाम दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button