World’s Highest Rail Bridge is Completed on Chenab River
हमारा देश विकास और तकनीत के मामले में हर किसी को पीछे छोड़ता नजर आ रहा है jis ke chlte bhart ka sabse ऊँचा रेलवे आरक ब्रिज जम्मू-कश्मीर राज्य में bnkr लगभग त्यार हो गया है.और आप को जानके हैरानी होगी की इस आर्क रेलवे ब्रिज का आधार जिन खंबों पर टिका है, उसकी एक तरफ की ऊंचाई 131 मीटर है जो की कुतुबमीनार से भी कहीं ज्यादा है.रेल मंत्रालय और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर करते हुए इस ब्रिज के कुछ फैक्ट्स की जानकारी दी है. बता दें की ये चिनाब ब्रिज ऑनलाइन मॉनिटरिंग एंड वार्निंग सिस्टम से लैस होगा और इसमें रोप-वे लिफ्ट की सुविधा होगी। इसके साथ ही इसमें सेंसर भी लगाए जाएंगे. जिससे किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर तुरंत पता चल जायेगा। चिनाब ब्रिज के जरिए घाटी को रेलवे के माध्यम से देश के बाकी राज्यों और शहरों से जोड़ा जाएगा।