Facts In HindiWorld

Fagradalsfjall Volcano In Iceland Left with Most Beautiful “Lava Show”

क्या आपने कभी आग का ग्लेशियर देखा है या फिर आग की नदी बहती देखी हो ,यक़ीनन आपका जवाब ना में ही होगा। दरअसल  करीब 800 साल बाद आइसलैंड के Fagradals Mountain  ज्‍वालामुखी से इतना ज्‍यादा लावा निकल रहा है कि पूरा पहाड़ आग का ग्‍लेशियर बन गया है। लावे को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई आग की नदी बह रही हो। आपको बता दें की हजारों भूंकप के बाद अब Fagradals Mountain ज्वालामुखी में जोरदार विस्‍फोट हुआ है। और इस ज्‍वालामुखी का अद्भुत ड्रोन वीडियो अब दुनियाभर में सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
ज्‍वालामुखी में विस्‍फोट के बाद बड़ी संख्‍या में लोग इसे देखने के लिए पहुंच रहे है
गौरतलब है की मौसम विभाग का कहना है की  इससे निकलने वाले लावे की चमक 32 किलोमीटर दूर तक दिखी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button