Facts In Hindi

Whatsapp ने यूज़र्स को दिया बड़ा झटका, अब से इन Devices पर नहीं चलेगा WhatsApp

whatsapp news

WhatsApp के मुताबिक इस आप पर करीब 2 बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स (whatsapp monthly active users) हैं और इस APP को काफी लोग प्राइमरी मैसेंजर प्लेटफॉर्म के तौर पर भी यूज करते हैं। whatsapp हर तरह के devices पर काम करता है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपने यूज़र्स को बताया है की वो कुछ devies में whatsapp की पुरानीसुविधा बंद करने वाली है।

ऐसे में अगर आप भी पुराना स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप उसपर वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएंगे. यहां पर हम आपको पूरी लिस्ट बता रहे हैं जिसपर वॉट्सऐप उपलब्ध नहीं होगा।

Whatsapp के अनुसार नवंबर से ये Android 4.0.4 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस को ही सपोर्ट करेगा। iPhone जो iOS 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर है उसमें ही वॉट्सऐप चलेगा।

what devices will whatsapp stop working on

इसको लेकर पहले WABetaInfo ने रिपोर्ट किया था इसका मतलब स्मार्टफोन जिन्हें 2013 से पहले रिलीज किया गया है वो नवंबर से वॉट्सऐप नहीं यूज कर पाएंगे ।

एंड्रॉयड फोन जैसे Samsung Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Optimus L5 Dual, Optimus L4 II Dual, Optimus F7, Optimus F5 पर 1 नवंबर से वॉट्सऐप नहीं चलेगा।


WhatsApp पर किससे होती है सबसे ज्यादा चैटिंग? ऐसे करें पता

Whatsapp चलाते है तो ध्यान दें, Whatsapp में होने वाला है ये बड़ा बदलाव..

WhatsApp के इस शानदार फीचर को अब आप भी कर सकते हैं यूज, ये है तरीका

सावधान! ये Whatsapp फीचर लोगो के फ़ोन को कर रहा कंट्रोल, कई बैंक अकाउंट भी खाली किये

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button