Facts In HindiTop NewsWorld

Whatsapp चलाते है तो ध्यान दें, Whatsapp में होने वाला है ये बड़ा बदलाव..

whatsapp new update

आज के समय में हर यूज़र के स्मार्टफ़ोन में और कोई APP हो या न हो लेकिन WhatsApp सबके फ़ोन में होता ही है और हो भी क्यों न ये काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप जो है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ये नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है।

अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ऐप का कलर चेंज किया जा रहा है, इसको लेकर कंपनी टेस्ट कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp पुराने कलर की जगह नए कलर स्कीम पर काम कर रहा है। इसको अभी बीटा टेस्टर को टेस्ट के लिए उपलब्ध करवाया गया है। अगर टेस्टिंग सही रहती है तो इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

नया कलर स्कीम WhatsApp के लाइट और डार्क थीम दोनों के लिए है। इसे आसानी से नोटिस किया जा सकता है। इसमें बैकग्राउंड और सेंड बटन के कलर को बदला गया है। नए WhatsApp बीटा में ग्रुप बनाने की डेट को भी वापस लाया गया है, यानी ग्रुप कब बना इसको लेकर भी फिर से बताया जा रहा है।

ये बदलाव WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.18.1 में देखने को मिला है. इसे वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button