National
जब वोट डालने ससुराल पहुंचीं ‘पीली साड़ी’ वाली मैडम, भारतीय नारी के अवतार में आईं नजर

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के चौथे चरण में लखनऊ में चुनाव करवाने वाली रीना द्विवेदी उर्फ पीली साड़ी वाली मैडम एक बार फिर चर्चा में हैं. छठे चरण में रीना ने देवरिया में अपना वोट डाला और इस बार भी उनके लुक की खूब चर्चा हुई. पीली साड़ी वाली लेडी अफसर रीना द्विवेदी ने गुरुवार को देवरिया में अपना वोट डाला. रीना ने बताया कि देवरिया सदर विधानसभा के ग्राम पंसारही में उनका ससुराल है. उन्होंने कहा कि देश और राज्य के उज्जवल भविष्य के लिए वोट जरूर डालना चाहिए. इसलिए हम लखनऊ से देवरिया वोट डालने आए थे. दरअसल, रीना अब इतनी फेमस हो चुकी हैं कि लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. जब रीना द्विवेदी ग्राम पंसारही के पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद बाहर आईं तो गांव के लोग उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए.