National
Uttar Pradesh जब जनता से माफी मांगते हुए मंच पर ही BJP विधायक करने लगे उठक-बैठक

यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान अजीब वाकये भी देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने एक जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए न सिर्फ हाथ जोड़े बल्कि कुर्सी पर खड़े होकर माफी मांगते हुए कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगाते हुए भी नजर आए.
इस दौरान विधायक ने जनता को विश्वास दिलाया कि जो गलती उनसे हुई है, अब नहीं होगी. बताया जा रहा है कि विधायक के प्रति स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है. जनता का कहना है कि विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का कोई विकास का काम नहीं किया है. इसी नाराजगी को दूर करने के लिये विधायक भूपेश चौबे सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहे हैं.