केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पीएलडब्ल्यू पटियाला में जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन

Rakesh Goswami (TMT)
पटियाला। केंद्रीय विद्यालय संगठन से प्राप्त पत्र के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पीएलडब्ल्यू पटियाला में नियमित रूप से जी 20 ,मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( एफएलएन) और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रोग्राम के अंतर्गत 1 जून से 15 जून तक नियमित गतिविधियों का आयोजन करते हुए शिक्षकों ,अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से संपर्क साधा जा रहा है।

विद्यार्थियों को जी 20 , एफएलएन और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जागरूक और सक्रिय बनाने के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ,निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, कहानी वाचन प्रतियोगिता और श्री आजाद योग शिक्षक के निर्देशन में सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जनभागीदारी गतिविधियों में न केवल विद्यार्थी , विद्यालय के शिक्षक भी सक्रिय योगदान दे रहे हैं ,जिसके अंतर्गत एफ एल एन में श्रीमती नीलम धीमान जी 20 पर कविता वाचन में संगीता रानी टीजीटी हिंदी, पुस्तकालय के सदुपयोग में श्रुति दलेला ,पर्यावरण के प्रति जागरूकता में पूजा कटारिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर मुकेश कुमार पीजीटी हिंदी ने ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण द्वारा विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझा किए। ये सभी गतिविधियां विद्यालय के प्रिंसिपल शशिकांत के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आयोजित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के सफल संचालन मे विद्यालय की मुख्य अध्यापिका हिमानी खन्ना और पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप प्रभारी संगीता रानी पीजीटी अर्थशास्त्र सार्थक भूमिका निभा रही है ।