मरीज़ो के लिए अस्पताल जाने का झंझट ख़तम, अब अस्पताल खुद चलकर आएगा मरीज़ के घर..
Hospital At Home
उम्र के साथ ज्वाइंट पेन जिंदगी पर भारी पड़ जाता है। बुढ़ापा के इस रोग में हर दिन अस्पताल जाकर इलाज करा पाना संभव नहीं होता। ऐसे मरीजों के लिए पटना के एक हॉस्पिटल ने इलाज आपके द्वार का कांसेप्ट लाया है। विदेशों के कॉपी इस मॉडल को बुधवार विश्व फीजियोथेरेपी डे पर बुधवार को लांच किया जाएगा। इसके साथ ही इस कांसेप्ट को सरकार के सामने रखा जाएगा और बिहार के सरकारी अस्पतालों में इस मॉडल को तैयार करने की मांग की जाएगी।
डॉक्टर का कहना है कि पटना में ऐसी व्यवस्था नहीं है कि लोगों को घर के आस पास ऑन डिमांड थेरेपी मिल जाए। विदेशों में एक कॉल पर मोबाइल वैन घर पहुंच जाती है और रेगुलर थेरेपी कराती है। बिहार में पहली बार ऐसा मॉडल लाया जा रहा है जिससे लोगों को ऑन कॉल फीजियो की सुविधा मिल जाए। इसमें ऐसे लोगों को राहत मिलेगी जो हड्डी और नस के कारण दर्द से परेशान रहते हैं। दर्द ऐसा होता है कि वह हॉस्पिटल भी नहीं जा पाते हैं। डॉ राजीव सिंह का कहना है कि दर्द मुक्त बिहार के इस मॉडल को बुधवार को बिहार सरकार के पास पहुंचाया जाएगा। CM नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग से यह अपील की जाएगी कि एक बड़ी आबादी जो दर्द से परेशान रहती है उसके लिए यह मॉडल लाकर बिहार को दर्द मुक्त बनाने का प्रयास किया जाए।