स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल में मनाया गया मातृ दिवस
Ajay Verma ( TMT)
Patiala
स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल ने ‘मातृ देवो भव: ‘ के उपदेश का अनुसरण करते हुए मातृ दिवस का आयोजन किया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मई के द्वितीय रविवार को मातृ दिवस मनाया जाना है। स्कॉलर फील्डज पब्लिक स्कूल में भी इस उपलक्ष्य में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।विद्यालय की छात्रा जसमनजीत कौर ने मातृ दिवस का वर्चस्व बताते हुए व्याख्यान प्रस्तुत कर,सब को भाव विभोर कर दिया।कक्षा की गायक मंडली ने मातृ दिवस संबंधी रागात्मक गीत से सब को तृप्त किया। नन्हे छात्रों ने अपनी माताओं के साथ मातृ प्रेम को दर्शाता हुआ नृत्य पेश किया,जो सबके आकृषण का केंद्र बना।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से मां के प्रति प्यार जताया। विद्यालय वालों ने मम्मियों का सम्मान कर इस मौके को और खास बना दिया।इस मौके पर सभी शाखाओं के बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं
जैसे कुकिंग, डांस, रंगोली, मेहंदी और सिंगिंग रखी गई।वहीं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने मदर्स डे पर ग्रीटिंग कार्ड बनाए।
बच्चों ने खुद से बनाए कार्ड अपनी मम्मियों को दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य चंदनदीप कौर ने मातृ दिवस पर कहा कि इस विशेष दिन को मनाने का उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि दैनिक जीवन में व्यस्त रहने वाली मां जो घर से बाहर तक की जिम्मेदारी बखूबी संभालती है, उन्हें इस दिन सम्मानित किया जाए ।उनके प्रति अपना विशेष स्नेह जताया जाए ।