Meet Joseph Sekhar, Chennai’s Very Own #Bird_Man
इंसान और जानवरों की दोस्ती के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे बेजुबान को प्यार परखना बड़े अच्छे से आता है ,अगर हम उनसे प्यार करते है तो वो अपना दुगना प्यार हम पर लुटाते है ऐसे ही एक शख्स के बारे में आपको हम बतएगे जो की
चेन्नई का रहने वाला है।
इस शख्स का नाम जोसेफ सेकर हैं जो हर रोज पूरे 5000 पक्षियों का पेट भरते हैं। इनकी दावत में ज्यादातर तोते ही होते हैं। इसलिए लोग इन्हें बर्डमैन के नाम से भी जानते हैं।
सेकर पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन और कैमरा रिपेयरमैन हैं। और ये अपनी कमाई का चौथा हिस्सा हजारों पक्षियों के भोजन में लगा देते है। यह सिलसिला लगभग 17 सालों से चला आ रहा है। और एक दिन भी ऐसा नही हुआ होगा कि उन्होंने पक्षियों की उम्मीदों को तोड़ा हो। भूख लगते ही सारे पक्षी आकर घर के आसपास तारों पर बैठे जाते है और अपने अन्नदाता का इंतजार करने में लग जाते हैं।
सेकर पक्षियों को खाना खिलाने के लिए लगातार मेहनत करते है जिससे वो पक्षियों के लिए अन्न खरीद सकें। अब वो किराये के घर को छोड़ अपना घर चाहते हैं। जिससे वो इन पक्षियों को पूरी सुविधाएं दे सकें।