केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पीएलडब्ल्यू ने स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
Rakesh Goswami(TMT)
पटियाला। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पीएलडब्ल्यू पटियाला में 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजदीप कौर मस्त ने मुख्य अतिथि के पद को सुशोभित किया एवं प्रोफेसर जगमोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस मौके सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राजदीप कौर ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार पीजीटी हिंदी में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन इतिहास से अवगत कराते हुए सारगर्भित भाषण दिया। इस दौरान विद्यालय के प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे देश भक्ति गीत, कविता पाठ, संभाषण, रोल प्ले प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस मौके विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत ने अपने संबोधन में बच्चों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की सीख दी। प्रोग्राम के अंत में विद्यालय की उप प्राचार्या जसदीप कौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ ।