Punjab-ChandigarhTop NewsUncategorized

JEE Main Result 2022-2023 में जिला पटियाला व संगरूर टॉपर

R.Goswami

The Mirror Time

एक बार फिर आईक्वेस्ट के छात्रों ने जेईई मेन्स में बहुत अच्छे परिणाम देकर संस्थान की विरासत को बनाए रखा है

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कल जेईई मेन का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

नतीजे में पटियाला की रहने वाली हर्षप्रीत कौर ने पूरे पटियाला और संगरूर जिले में टॉप किया है। उसने एआईआर-352 हासिल की। इसके अलावा दीपित गुप्ता ने एआईआर-424, दैविक गुप्ता ने एआईआर-459, हर्षित गोयल ने एआईआर-579, अनुभव जिंदल ने एआईआर-609, सुहानी ने एआईआर-733, शुभम गोयल ने एआईआर-825, वंशिका मित्तल ने एआईआर-886 प्राप्त की। आयुष भारद्वाज ने AIR-1410, ख्वाहिश गर्ग ने AIR-1662, हर्ष कौशिक ने AIR-1813 प्राप्त किया।

आईक्वेस्ट के निदेशकों ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 31 छात्रों ने 99 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।

शिक्षकों व बच्चों ने केक काटकर इस खुशी का जश्न मनाया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय आईक्वेस्ट के शिक्षकों को दिया।

हर साल iQuest के छात्र JEE और मेडिकल जैसी परीक्षाओं में अच्छे स्थान हासिल करते हैं। आईक्वेस्ट के शिक्षकों ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button