Punjab-ChandigarhTop News

आकाश इंस्टीट्यूट पटियाला ब्रांच की छात्रा गुरसीरत कौर ने जेई मैंस में प्राप्त किया 99.75 % अंक

R.Goswami

The Mirror Time

पटियाला। एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा सोमवार को जेई मेंस का परिणाम घोषित 

किया। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट पटियाला ब्रांच की छात्रा गुरसीरत 

कौर ने जेई मेंस में 99.75 % अंक प्राप्त करते हुए अपने माता-पिता और संस्था 

का नाम रोशन किया। इस मौके

संस्था का कहना है कि, गुरसीरत कौर ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दौरान जिले में अतिउत्तम प्रदर्शन किया है, छात्रा प्रतिदिन 25-30 किमी. दूरी से संस्था आती है, और छात्रा 

द्वारा अपनी मेहनत और लग्न से प्राप्त की गई सफलता अन्य बच्चो के लिए भी एक 

प्रेरणा है। 

आकाश इंस्टीट्यूट के शाखा प्रबंधक कैलाश सिंह ने बताया है कि सभी छात्रों 

के द्वारा अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त आकाश इंस्टीट्यूट पटियाला ब्रांच के 

25 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button