EducationPunjab-ChandigarhTop NewsUncategorized

नीट 2022-2023 में आईक्वेस्ट की स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया

Rakesh Goswami (TMT)

पटियाला। नीट 2022-2023 की घोषणा के बाद  हर बार की तरह इस बार भी पटियाला में टॉप करने वाली स्टूडेंट आईक्वेस्ट की रही। इस नतीजे में पटियाला की रहने वाली हरनूर कौर ने नीट-2023 में एआईआर-757 के साथ जिले में टॉप किया और 690 अंक हासिल किए। वह 11वीं क्लास से आईक्वेस्ट से कोचिंग ले रही हैं। उसके माता-पिता सरकारी विभाग में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। इन 2 सालों के सफर में हरनूर ने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया। वह रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई करती थी।

हरनूर एम्स से एमबीबीएस करना चाहती है। इस मौके आईक्वेस्ट के डायरेक्टर धीरज अग्रवाल ने बताया कि समर्पित फैकल्टी के मार्गदर्शन में और माता-पिता के अटूट समर्थन के साथ, छात्रों ने नीट-2023 में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करते हुए असाधारण शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया है। आईक्वेस्ट में स्टूडेंट्स की कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियाँ इस प्रकार हैं:- सक्षम गुप्ता (AIR-1226), प्रियांशी (AIR-1448), मनजोत कौत (AIR-1809), आंचल गुप्ता (AIR-2373), निर्वैर सिंह (AIR-3025), अनुष्ठा गुप्ता (AIR-3305), वीथिका गुप्ता (AIR-4982), एकनूर कौर समरा (AIR-4637) मुस्कान (AIR-5127), विद्योत्तमा (AIR-6082), प्रणव चुघ (AIR-8563), नमन मित्तल (AIR-) 10712)।

डायरेक्टर धीरज अग्रवाल ने बताया कि आईक्वेस्ट के मेडिकल विंग का चयन अनुपात देश में सबसे अधिक है। आईक्वेस्ट के स्टूडेंट्स हर साल जेईई और मेडिकल जैसी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस मौके आईक्वेस्ट के टीचर्स ने छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button