जिले का टॉपर फिर से आई क्वेस्ट का स्टूडेंट
Rakesh Goswami (TMT)
पटियाला। जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार सुबह घोषित हुआ, जिसमें पटियाला स्थित एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आईक्वेस्ट के स्टूडेंट्स ने शानदार रिजल्ट पेश किया और आईआईटी जैसे भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अपनी दावेदारी का समर्थन किया। नतीजे आते ही शहर के बीच का बाजार नगाड़ों की आवाज से गुंजायमान हो गया। इस मौके बच्चों ने केक काटा, ढोल की आवाज पर डांस किया, मिठाइयां खाईं और शिक्षकों व अभिभावकों के साथ अपने परिणाम का जश्न मनाया गया। नतीजा यह रहा कि पटियाला निवासी वंशिका ने जिले में पहला स्थान हासिल किया और एआईआर-324 हासिल किया। वंशिका के पिता दीपक मित्तल पेशे से एक व्यवसायी हैं, और उसकी मां एक सरकारी शिक्षिका हैं। उसने कक्षा 9वीं से ही आईक्वेस्ट से कोचिंग ली। उसने अपनी कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया जिसके लिए वह दिन में 8-9 घंटे पढ़ाई करती थी। वंशिका आईआईटी मुंबई से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं। आईक्वेस्ट के डायरेक्टर रोहित बिश्नोई ने मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि समर्पित फैकल्टी के मार्गदर्शन में और माता-पिता के अटूट समर्थन के साथ छात्रों ने असाधारण शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया है। जेईई एडवांस -2023 में उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं और गौरवपूर्ण परंपरा को बनाए रखा है। यहां छात्रों की कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं: दीपित गुप्ता (एआईआर-452), अनुभव जिंदल (एआईआर-468), हर्षप्रीत कौर (एआईआर-585), दैविक (एआईआर-955), लावण्या गुप्ता (एआईआर-1573), हर्षित गोयल (AIR-1611), अन्ना नारंग (2048), सुहानी (AIR-2136), हर्ष कौशिक (AIR-2141), निहारिका (AIR-2275), मोहक जोत (AIR-2777) आयुष (AIR-2914) के अलावा ओर भी शामिल रहे।