अनुपमा स्पॉयलर अलर्ट: किंजल को साथ लेने आ रही राखी दवे, शाह परिवार से कहेंगी झूठ

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में आपने अब तक देखा होगा कि अनुपमा के जन्मदिन का जश्न लगातार जारी है. अनुपमा को एक से बढ़कर एक सरप्राइज मिल रहे हैं. इतना ही नहीं अनुपमा ने शादी के लिए हां भी कर ली है और उन्हें दादी बनने की खुशखबरी भी मिल गई है. अनुपमा के लिए अभी तक बर्थडे बहुत अच्छा चल रहा है, लेकिन जल्द ही अनुपमा की खुशी में राखी दवे की एंट्री देखने को मिल सकती है।
अनुपमा का समर्थन करेंगे बापूजी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल को बुरा लगेगा कि उनकी वजह से अनुपमा का जन्मदिन बीच में ही रह गया। इस पर बा कहेगी कि कोई भी दादी अपना बर्थडे मनाते वक्त अच्छी नहीं लगती। बा कहेंगे कि दादी का अर्थ है केवल पूजा, सत्संग और तीर्थ। बापूजी बा को समझाने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि अनुपमा की पहचान सिर्फ दादी तक ही सीमित नहीं है और वह जो करना चाहती है वह करेगी।
बा ऑफिस जाने पर रोक लगा देंगे
अनुपमा के 45वें जन्मदिन पर 45 पकवानों की थाली तैयार की जाएगी. अनुपमा सबके साथ मिलकर खाना खाएगी। अनुपमा वनराज से तोशु से बात करने के लिए कहेगी और समझाएगी कि उसे इस बच्चे को स्वीकार करना चाहिए और अपने पिता होने का कर्तव्य पूरा करना चाहिए। वनराज कहेगा कि वह तोशु को समझाएगा। बा किंजल से कहेगी कि वह ऑफिस नहीं जाएगी। अनुपमा बा को समझाएगी कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।
राखी दवे की एंट्री
अनुपमा किंजल से कहेगी कि वह अपनी मां को मां बनने के बारे में बताए। किंजल मना कर देगी लेकिन अनुपमा उसे फिर से समझाएगी और उसे चुपचाप अपनी मां को बताने के लिए कहेगी कि वह नानी बनने जा रही है। अनुपमा किंजल को मायके का मतलब समझाएंगी। किंजल कहेगी कि वह अपनी मां को फोन करके बताएगी। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के साथ राखी दवे की एंट्री होगी।
राखी किंजलि को लेने आई
आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि राखी दवे शाह के घर आकर अपनी बेटी की निगाहें टिकाएंगी। एक बार फिर राखी शाह परिवार का मजाक उड़ाएगी और किंजल को उनके साथ घर जाने के लिए कहेगी क्योंकि वह चाहती है कि उसका पोता महलों में पैदा हो न कि छोटे घर में। यह सुनकर घर के सभी लोग हैरान हो जाएंगे और सबके गुस्से का पारा भी चढ़ जाएगा.