Xi Jinping
दरअसल चीन के राष्ट्रपति (President of China) शी जिनपिंग (Xi Jinping) के स्वास्थ्य को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया हैऔर इसकी वजह है पिछले 600 दिनों से उनका एक भी विदेश यात्रा पर नहीं जाना। आखिरी बार वह 18 जनवरी, 2020 को म्यांमार के दौरे पर गए थे. इसके बाद से वह देश से बाहर नहीं निकले हैं. इतना ही नहीं, जिनपिंग सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी उपस्थित होने से परहेज कर रहे हैं और उन्होंने खुद को वर्चुअल बैठकों तक ही सीमित कर लिया है।
‘ब्लूमबर्ग’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) विदेश दौरे के बजाए दूसरे देशों के लीडर्स से फोन पर ही बातचीत कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से बात की थी और हाल ही उन्होंने ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में भी वर्चुअली भाग लिया था, जो बेहद चौंकाने वाला था। अब जब कोरोना महामारी को लेकर पहले जैसे हालात नहीं है, तब भी जिनपिंग का विदेश जाने से बचना यही इशारा करता है कि सबकुछ ठीक नहीं है।