Facts In HindiHealth

उम्र से पहले सफ़ेद हो रहें बालों को पहले जैसा काला और मजबूत करेगा ये तरीका

white hair problem solution in hindi

आज के समय में उम्र से पहले ही बाल सफ़ेद होना एक आम बात बन चुकी है और ये समस्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। हम देखते हैं कि कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं, तमाम तरह के हेयर स्‍टाइलिंग हीटिंग टूल्‍स, हेयर प्रेसिंग, कैमिकल्‍स से भरे हेयर कलर आदि के अधिक उपयोग की वजह से धीरे धीरे बालों के नेचुरल न्यूट्रिशन खत्‍म होने लगते हैं और बालों में कई तरह की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं जिससे की बालो को बहुत नुक्सान होता हैं। अगर आप भी सफेद होते बालों की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है।

why hairs turn white in young age

6 Ways To Naturally Boost Melanin In Your Hair – SkinKraft

हेल्थ एक्सपर्ट्स विशेषज्ञों की मानें तो ये सब मेलानिन की वजह से होता है. मेलानिन पिगमेंट हमारे बालों की जड़ों की सेल्स में पाया जाता है और यही हमारे बालों को काला बनाने का काम करता है. जब मेलानिन का बनना कम हो जाता है तो बाल सफेद होने लगते हैं। बाल सफेद होने के पीछे अनहेल्दी डाइट और गलत लाइफस्टाइल भी हो सकती है।

How to cure white hair at home

आंवला और नारियल तेल का उपयोग (use of almond oil and amla for hair)

  1. 3 चम्मच नारियल तेल में 2 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं
  2. अब इन दोनों चीजों को एक पैन में रखकर गर्म करें
  3. इसके बाद इसे ठंढाकर आप बालों की जड़ों में लगाएं और मसाज करें
  4. बेहतर होगा कि आप इसे रातभर छोड़ दें और सुबह बालों को शैंपू से धो लें

benefits of coconut oil with amla

फायदा- यह नुस्खा बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में हेल्प करेगा. आंवले में कोलेजन बढ़ाने की क्षमता होती है, जबकि इसमें विटामिन सी और आयरन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों के लिए सबसे उपयोगी तत्‍वों में से एक है. वहीं नारियल तेल भी बालों के बेहतर ग्रोथ और स्‍मूथ‍ टेक्‍सचर के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button