TrendingWorld

इस देश के लोग हुए भुखमरी का शिकार, खाना जुटाने के लिए कर रहे हैं ऐसे काम..

people selling household items in Afghanistan

तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्ज़ा किया है तब से वह रह रहे लोगो की जिंदगी बाद से बदतर बन गयी है। पुरे देश की आर्थिक स्तिथि मनो डगमगा सी गई है और पैसों की कमी होने के कारण लोग दो वक्त का खाना भी नहीं जुटा पा रहे हैं। भुखमरी से बचने के लिए कुछ लोग अपने घरों का सामान बेच रहे हैं तो कुछ अपने चोरी और डकैती पर भी उतर आए हैं।

People selling household items amid rising poverty in Afghanistan
Afghans sell household items for cash

अफगानिस्तान के एक चैनल टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल के एक पार्क चमन-ए-होजोरी की तरफ जाने वाली सड़क पर कालीन, फ्रिज, टेलीविजन, सोफा समेत घर के कई सामान रखे हुए हैं। लोग अपने परिवार के लिए राशन पानी का इंतजाम करने के लिए अपने-अपने घरों से सामान लेकर उसे बेचने के लिए सड़कों पर बैठे हैं। और अपने ये जान कर बहुत हैरानी होगी की लोग 1 लाख रुपए तक का सामान भी करीब 25000 में बेचने पर मजबूर हो चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button