यह कंपनी 500 से भी कम में देगी साल भर तक रोज 2GB डाटा, unlimited calling, और..
BSNL News Plans
इंटरनेट आज हम सब की लाइफ का एक जरूरी पहलु बन गया है , सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हम अपने मोबाइल में इंटरनेट यूज़ करते ही रहते। फिर चाहे उस इंटरनेट का इस्तेमाल सोशल मीडिया यूज़ करने के लिए हो या फिर ऑनलाइन क्लासेज के लिए। और ऐसे में यूज़र्स को जितना ज्यादा इंटरनेट मिले उतना कम है। क्युकी 4G और 5G डाटा को यूज़ करने में इंटरनेट कब ख़तम हो जाये पता ही नहीं चलता। इन्ही चीज़ो को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कम्पनीज हर महीने एक से बढ़कर एक प्लान लती ही रहती हैं।
bsnl work from home plan
यूज़र्स की हैवी डाटा यूसेज को देखते हुए BSNL ने अपने यूज़र्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल BSNL अपने यूज़र्स के लिए दो वर्क फ्रॉम होम पैक्स लेकर आया है
जिसमें BSNL 151 work from home plan आपको 28 दिनों के लिए 40GB Internet की सुविधा देगा और दूसरा Work from home plan आपको 28 दिनों के लिए 70GB डाटा देगा जिसकी कीमत 251 रुपये है।
यह प्रीपेड प्लान बीएसएनएल के सबसे अच्छे और सस्ते प्लान्स में से एक है। 187 रुपये के बदले इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए रोज 2GB डाटा, रोज 100 एसएमएस और अलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलेंगे। इस प्लान से थोड़ा सा महंगा है 199 रुपये वाला प्लान. इसमें भी यूजर को रोज 2GB डाटा और रोज के 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. कॉलिंग अनलिमिटेड न होकर उसके लिए 250 मिनट मिलेंगे लेकिन वैधता बढ़कर 30 दिन हो जाएगी
bsnl yearly plan 2021
ऊपर जिन प्लान्स की हमने बात की वे एक महीने के आस-पास की वैधता के साथ आते हैं लेकिन जिन प्लान्स की बात हम यहां कर रहे हैं उनकी वैधता पूरे एक साल यानी 365 दिनों की है, 365 रुपये के इस प्लान में आपको रोज 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री कॉलर ट्यून्स, लोकधुन कंटेन्ट और 100 एसएमएस प्रति दिन के फायदे मिलेंगे।
वैसे तो निजी टेलीकॉम ऑपरेटिंग कंपनियों की डिमांड ज्यादा है लेकिन हम आपको बता दें कि बीएसएनएल देश की एकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो 500 रुपये से कम में साल भर के लिए रोज 2GB इंटरनेट की सुविधा देती है।