Facts In HindiWorld

इस देश में मरने वाले के शरीर का ये अंग तोड़ कर रख लेते हैं लोग, जानिए क्या है वजह

weird death rituals

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो घर में किसी बच्चे के जन्म से लेकर किसी सदस्य के मरने तक कोई ना कोई रीती रिवाज जरूर अपनाते हैं। जब परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो हर कोई अपने तरीके से शोक मनाता है और ये बेहद स्वाभाविक है। कोई रो कर दुख जताता है तो कोई मरने वाले की याद में समाज के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लेता है। लेकिन आपको ये सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मरने वाले व्यक्ति का दांत तोड़कर अपने पास रखने की परंपरा निभाते हैं।

The funeral industry begins to bury tradition – The New Economy

death teeth ritual

DeathTeethStory नाम की एक महिला ने इस अनोखी परंपरा की कहानी शेयर की है और लोगों से इसे लेकर उनकी राय मांगी है। Mirror.uk की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने लिखा, ‘मेरे पति के परिवार में मृत्यु और अंत्येष्टि को लेकर एक अजीब परंपरा निभाई जाती है। वो UK के वेल्स शहर में रहते हैं औरउनके परिवार में मरे हुए व्यक्ति के दांत तोड़कर हमेशा अपने पास रखने की परंपरा है.’

Are Baby Teeth Really that Important to my Child? | All Star Dental

महिला ने बताया कि उसके पति के परिवार में जब भी किसी की मौत होती है तो उसके अंतिम संस्कार से पहले उसके दांत तोड़ दिए जाते हैं. फिर ये दांत मृतक के करीबी रिश्तेदारों में बांटे जाते हैं जो मृतक को जितना ज्यादा प्रिय होता है उसे उसके हिसाब से दांत मिलता है। इतना ही नहीं मृतक व्यक्ति ने अपने जीवनकाल में जितने भी दांत इकट्ठा किए होते हैं उन दांतों का उसके साथ ही अंतिम संस्कार कर दिया जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button