NationalTop News

Jio इस्तेमाल करने वालो के लिए आई बड़ी ख़ुशख़बरी, जानिए क्या है नया फीचर..

Jio Study Mode

Jio ने अपने वेब ब्राउजिंग ऐप Jio Pages में नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम Study Mode है. यह फीचर को खासतौर से Students के लिए बनाया गया है. जानें इससे जुड़ी खास बातें.

What is Jio Study Mode?

Jio का नया फीचर Study Mode अपने यूजर्स को क्लास के हिसाब से कंटेंट उपलब्ध कराता है. इसमें यूजर्स को अपने विषय के हिसाब से वीडियो चैनल का सुझाव मिलता है. इसके साथ यह यूजर्स इस चैनल को अपने पसंदीदा कैटेगरी में जोड़ने का भी ऑप्शन देता है. इसके अलावा एजुकेशन वेबसाइट्स लिंक दिए जाते हैं, ताकि यूजर्स सीधा उन वेबसाइट पर पहुंच जाए और Google पर सर्च करने में उनका समय खराब न हो.

How to Get Jio Study Mode?

स्टडी मोड का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स पहले इस वेब ब्राउजर को डाउनलोड करना होगा.
-डाउनलोड पूरा होने के बाद ऐप ओपन करें.
-यहां आपको Mode चुनने का विकल्प मिलेगा
-उसमें स्विच मोड विकल्प पर जाकर आप स्टेडी मोड को एक्टिवेट कर सकेंगे

आपको बता दें, Jio Set-Top Box के साथ जियो पेज प्रीइंस्टॉल्ड आता है, जबकि अन्य Android टीवी यूजर्स इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button