NationalTop News

इस देश के खिलाफ प्रशांत महासागर में इकट्ठा हुई भारत-अमेरिका-जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना

Quad Countries VS China

मालाबार नेवी ड्रिल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस महीने के आखिर में सभी क्वाड देश भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना प्रशांत महासागर में यह नेवी एक्सरसाइज करेंगी। चीन को काउंटर करने के लिए इस वक्त यह एक्सरसाइज बेहद अहम है। इस बार यह अभ्यास पश्चिमी प्रशांत महासागर में हो रहा है। 2020 में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में युद्ध अभ्यास किया गया था। चीन हमेशा से इसे तिरछी निगाहों से देखता आया है।

भारत भी अपनी एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत एक नौसैनिक टास्कफोर्स पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र, दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण पूर्व सागर भेजने वाला है। इसमें गाइडेड मिसाइल को नष्ट करने वाला INS रणविजय, युद्धपोत INS शिवालिक, INS कदमात के साथ जंगी जहाज INS कोरा शामिल है।

Quad Countries आखिर है क्या? What is Quad Countries ?

क्वाड का अर्थ क्वाड्रीलेटरल सिक्योरिटी डायलॉग है, जो जापान, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अमेरिका के बीच एक बहुपक्षीय समझौता है. मूल तौर पर ये इंडो-पैसिफिक स्तर पर काम कर रहा है, ताकि समुद्री रास्तों से व्यापार आसान हो सके लेकिन अब ये व्यापार के साथ-साथ सैनिक बेस को मजबूती देने पर ज्यादा ध्यान दे रहा है ताकि शक्ति संतुलन बनाए रखा जा सके.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button