सात दिवसीय योग शिविर के आयोजन का तीसरा दिन
Rakesh Goswami(TMT)
पटियाला। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति पटियाला द्वारा सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन कर्मचारी परिषद् व स्टाफ क्लब के सहयोग से योगी पार्क, स्टाफ क्लब, पी.एल.डब्ल्यू पटियाला में सात दिवसीय योग शिविर का के तृतीय दिवस के अवसर पर सुनीता रानी, रेशमा, ललिता देवी, बलजीत कौर व शशी प्रभा द्वारा ज्योति प्रज्वलित की गई। इस मौके प्रवीण कुमार सोशल मीडिया प्रभारी पटियाला ने साधकों को योगाभ्यास करवाते हुए कहा कि योग शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है,
तो सभी अंग बेहतर तरीके से काम करते हैं। साथ ही शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहता है। रक्त प्रवाह के असंतुलित होते ही शरीर कई तरह की बीमारियों का शिकार होने लगता है, जैसे – ह्रदय संबंधी रोग, खराब लिवर, मस्तिष्क का ठीक से काम न करना आदि। ऐसे में योग करने से रक्त का प्रवाह अच्छी तरह होता है। इससे सभी अंगों को पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं।
इस मौके सुषमा गोगिया के मार्गदर्शन में बच्चियों सानया, काव्या, अलीशा व जश्नप्रीत कौर द्वारा संगीतमय योगासनों की प्रस्तुति की। इस दौरान राजेश कौल सोशल मीडिया प्रभारी पंजाब ने बताया की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर। पर पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बारादरी गार्डन में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन दिनांक 19-06-23 से 21-06-23 तक किया जाएगा।
इस मौके सूर्यनारायण, सत्यपाल सिंह, बैजनाथ पाल, केवल कृष्ण, शोभनाथ, निखिल मंडल , इंद्रजीत सिंह, अरविंद कुमार, नवीन गुप्ता, शोभनाथ, यशपाल, अमनेंद्र सिंह, डा. महेन्द्र पाल गर्ग, मित्रपाल, अंजलि, कुमारी प्रभनूर, कीर्ति दिवान, बलवीर कौर, नीरू पाहवा रीटा गुप्ता, भाविका पाहवा व अन्य बहुत से साधकों ने योगाभ्यास किया।