Sumanpreet Sidhu ( The Mirror Time )
दिल्ली के धर्मशीला नारायण अस्पताल में एक महिला के पेट से 22 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। इस पहले चरण के ओवेरियन कैंसर की सर्जरी के दौरान 32 वर्षीय महिला के गर्भाशय और एक अन्य अंडाशय को भी संरक्षित कर लिया गया है।
करीब नौ महीने पहले एक 32 साल की महिला का पेट बड़ा हो रहा था, लेकिन कम हो रहा था। शुरुआत में उन्हें लगा कि यह कोई हॉर्मोनल चेंज है लेकिन जब यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती गई। इससे परेशान होकर महिला धर्मशीला नारायण अस्पताल पहुंची। जिसके बाद डॉ. सतिंदर कौर ने इस महिला का ऑपरेशन कर उसके पेट से 22 किलो का ट्यूमर निकाला।
इस संबंध में डॉ. अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ सतिंदर कौर ने बताया कि 21 दिसंबर को अंडाशय के कैंसर की सर्जरी के बाद महिला के गर्भाशय और एक अन्य अंडाशय को सुरक्षित कर लिया गया.
इस सर्जरी में ओवरी के म्यूसिनस एडेनोकार्सिनोमा से महिला के 22 किलो वजन को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है। इस समस्या के दोबारा होने की संभावना 10 फीसदी से भी कम होती है। डॉ। कौर ने कहा कि तीन महीने के फॉलोअप के बाद हालत बेहतर है। सर्जरी के बाद महिला भविष्य में मां भी बन सकेगी।