Facts In Hindi

कौन है ये शख्स जिसने पाकिस्तान में ही बनवा दिया ताज महल !

 The Mirror Time | March 4, 2021  

इश्क़ की बात हो और ताज महल का ज़िकर ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। आज हम ऐसे शख्स के बारे में बात करने जा रहे है जिसने अपनी पत्नी की याद में पकिस्तान में भी ताज महल बनवा दिया है। पाकिस्तान के ताजमहल को अब्दुल रसूल ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया है. इसे उमरकोट में बनवाया गया है।

अब्दुल रसूल पत्नी मरियम से बेपनाह इश्क करते थे। जब शादी हुई तो अब्दुल 18 साल के थे।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक दोनों 40 साल साथ रहे. इनका इश्क ऐसा था कि हर कोई इनकी ही चर्चा करता था.
अब्दुल दो बार भारत भी आए और यहां ताजहमल को देखा. पत्नी के इंतकाल के बाद उन्होंने सपने में देखा कि पत्नी की कब पर ताजमहल बना है। इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि वो अपनी पत्नी के लिए ऐसा ही ताजमहल बनाएंगे. उन्होंने ताजमहल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया. 12 से 15 लाख रुपए खर्च कर डाले और ताजमहल बनवा डाला.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button