केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पीएलडब्ल्यू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन
Rakesh Goswami (TMT)
पटियाला। केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 पीएलडब्ल्यू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग महोत्सव मनाया गया । इस मौके स्कूल के स्टूडेंट्स और कर्मचारियों ने विभिन्न योगासन और योग क्रियाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। योग से संबंधित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षक अभिषेक कुमार दुबे एवं योग शिक्षक आजाद का भरपूर योगदान रहा। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल शशिकांत ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए बताया कि योग हमें शारीरिक तौर पर तो स्वस्थ बनाता ही है, योग करने से हमारी मन और आत्मा का भी समन्वय होता है, और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को योग क्रियाओं को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया विद्यालय की मुख्य अध्यापिका हिमानी खन्ना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही योग कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ ।