Facts In HindiWorld

ये है दुनिया का सबसे महंगा साबुन, कीमत जानते ही उड़ेंगे होश..

world’s most expensive soap

रोजाना घर में किसी न किसी साबुन से नहाना कोई बड़ी बात नहीं है, क्युकी वो साबुन 15 रुपये से लेकर 40-50 रुपये तक आसानी से मिल जाती हैं आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे साबुन (World Most Expensive Soap) के बारे में बताएंगे. जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आप जिस साबुन से नहाते है।

ऐसे में अगर कोई आपको ये बताए कि दुनिया में एक साबुन ऐसी (World Most Expensive Soap) भी है, जिसकी कीमत सैकड़ों या हजार रुपये में नहीं बल्कि 2 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपका रिएक्शन क्या रहेगा? साबुन की कीमत जानकर आप निश्चित रूप से चौंक जाएंगे लेकिन यही सच है।

Khan Al-Saboun | In the soap museum in Saida, South Lebanon.… | amandia |  Flickr

who make worlds most expensive soap

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान (Lebanon) के त्रिपोली (Tripoli) में ये साबुन बनाया जाता है। इस साबुन को बशर हसन एंड संस (Bader Hassen & Sons) का परिवार बनाता है। बनने के बाद साबुन को The Khan Al Saboun के नाम से बेचा जाता है और यह परिवार लग्जरी सोप से लेकर स्किनकेयर प्रोडक्ट तक बेचती है, जिसमें शुद्ध चीज़ों का इस्तेमाल किया जाता है।

World's Most Expensive Bar Soap Is Made Of Gold And Diamond Powder, Costs  $2,800

how world’s most expensive soap is made

इस साबुन को बनाने में साबुन में 17 ग्राम खरे सोने का पाउडर इस्तेमाल होता है इसके अलावा कुछ ग्राम हीरे का पाउडर, थोड़ा शुद्ध जैतून का तेल, ऑर्गेनिक हनी और खजूर का इस्तेमाल किया जाता है। सोने और हीरे के पाउडर के इस्तेमाल की वजह से यह दुनिया की सबसे महंगी साबुन (World Most Expensive Soap) बन जाती है , इस साबुन की मौजूदा कीमत 2,800 डॉलर यानी 2 लाख रुपये से ज्यादा है।

$2,800 FOR THE WORLD'S MOST EXPENSIVE SOAP - BBC NEWS
Most expensive soap in the world is MADE IN LEBANON – Glamroz
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button