17 साल की उम्र में 600 किलो का था युवक! 12 साल बाद पहचान पाना मुश्किल, इंटरनेट पर वायरल हो रही फोटो
हर इंसान अपने वजन को लेकर बहुत चिंतित रहता है. मगर कम ही लोग ऐसे होते हैं जो वजन बढ़ने (Overweight) के बाद उसे कम करने के उपाय तलाशते हैं और फिर वजन कम करने का प्रयत्न करते हैं. क्योंकि वजन बढ़ना जितना आसान है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उसे कम करना है. साउदी अरब (Saudi Arabia Overweight Man) के एक शख्स के साथ ऐसा ही था. एक वक्त था जब वो दुनिया का सबसे मोटा किशोर (World’s Heaviest Teenager) माना जाता था मगर अब उसे पहचान पाना मुश्किल है.
खालिद मोहसिन अल शायरी (Khaled Mohsen Al Shaeri) साउदी के शहर जरजान (Jarzan) में रहते हैं. जब वो 17 साल के थे तब उनका वजन 100-200 किलो नहीं, बल्कि 609 (Saudi Arabia Boy Weigh 609 kgs) किलो था! जी हां, खालिद बेहद मोटे थे जिसके कारण वो चल फिर भी नहीं पाते थे. उनकी तबीयत बेहद खराब थी और इतने वजन के कारण उनकी जान भी जा सकती थी.
क्रेन के जरिए घर से निकाला गया, प्लेन से पहुंचाया गया अस्पताल
आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2013 में जब खालिद को अस्पताल ले जाने के लिए उनके घर से रेस्क्यू किया जाना था तब उनके भारी वजन के कारण उन्हें दूसरी फ्लोर से सीढ़ियों के जरिए उतार पाना असंभव सा हो गया था. इस वजह से खालिद को उनके घर के कमरे से निकालने के लिए पहले घर के एक बड़े हिस्से को तोड़ा गया था. फिर क्रेन (Overwight Boy rescued from crane) के जरिए उन्हें बिस्तर समेत उठाकर एमबुलेंस में रखा गया था और उसके बाद उन्हें हवाईजहाज के जरिए उठाकर अस्पताल ले जाया गया था. उससे पहले खालिद अपने कमरे से करीब ढाई साल से नहीं निकले थे.