भारी बारिश में गीला होना के बाद भी जंग से कैसे बच जाती है रेल की पटरियां ?
अक्सर अपने देखा होगा की लोहा चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो लेकिन थोड़े समय में पानी में गीला होने के बाद उसमें जंग लग ही जाती है। ऐसा इस लिए क्युकी लोहा जब भी नमी के संपर्क में आता है तो ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करता है और उससे लोहे पर आयरन ऑक्साइड (Iron oxide) की परत जम जाती है जो भूरे रंग की होती है. इसे ही जंग लगना कहते हैं जो लोहे का कमजोर करती है।
Why railway tracks don’t rust?
लेकिन वही दूसरी तरफ जब बात ट्रेन की पटरियों की आती है तो भारी बारिश में भीगने के बाद भी रेल की पटरियों में कभी भी जंग नहीं लगता। दरअसल रेल की पटरियों को बनाने में हॉट रोल्ड स्टील का उपयोग होता है। साथ ही इसमें मेगलेव मिलाया जाता है। इस मैंगनीज स्टील में 12 प्रतिशत मैंगनीज और 1 प्रतिशत कॉर्बन होता है. इस कारण नमी या पानी के बाद भी ऑक्सीकरण नहीं होता है यदि होता भी है तो कई सालों में होता है. इस कारण रेल की पटरियों में सालों तक जंग नहीं लगती है।