Health

तीखा खाने से आपको भी आता है पसीना तो हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण

Why does spicy food make you sweat

कई लोगों को कुछ तीखा खाने के बाद पसीना आने लगता है. आपको लग सकता है कि तीखा खाने पर पसीना आना आम बात है, लेकिन ये Frey’s Syndrome के लक्षण भी हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Frey’s Syndrome पैरोटिड ग्लैंड (थूक बनाने वाली ग्रंथियां) में चोट लगने के कारण होता है. अगर आपको ये समस्या होगी तो कुछ तीखा खाने के बाद आपको पसीना आ सकता है और चेहरा लाल पड़ सकता है।

What is Frey’s Syndrome

डॉक्टरों के मुताबिक, फ्रेज सिंड्रोम एक बहुत ही रेयर बीमारी है. इसमें कुछ खाते वक्त खासतौर पर तीखी या खट्टी चीजें खाने से पसीना आ सकता है. इसमें चेहरे के एक हिस्से में जैसे कान के आगे और पीछे पसीना आने लगता है. कई बार स्किन लाल पड़ जाती है और आप असहज महसूस करने लगते हैं।

Frey's Syndrome Treatment: What You Need to Know
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button