हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, हाल ही में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत गुरुवार दोपहर (shimla building collapse today) गिर गई।
उन्होंने कहा कि आठ मंजिला इमारत (Building Collapses In Shimla) के हिस्से दो दो मंजिला इमारतों से टकरा गए, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा, उन्होंने कहा कि एक होटल सहित आसपास की दो इमारतों को भी खतरा है।
आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण एक बहुमंजिला इमारत ढह गई (Shimla building collapse today) है, जिससे बगल के दो ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Murli-storey building in #Shimla collapses pic.twitter.com/ZO1qFQ8EHH
— shashwat bhandari (@ShashBhandari) September 30, 2021