Top NewsWorld

भारत के साथ साथ महंगाई की चपेट में आया दुनिया का ये सबसे अमीर देश

Inflation in america

Shiv Kumar:

कोरोना काल के बाद ही भारत के साथ साथ महंगाई काफी बढ़ रही है। कई देशों में डिमांड के मुताबिक समान नहीं मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय कंपनियां और ट्रेड एसोसिएशन ने आशंका जताई है कि ऐसी स्थिति लंबे समय तक रह सकती है। हालात सुधरने में सालों लग सकते हैं।

बीते हफ्ते अमेरिका के लेबर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर में देश में महंगाई दर बढ़कर 6.2% हो गई। वहीं, भारत के नेशनल स्टैटिकल ऑफिस के मुताबिक हमारे देश में भी महंगाई दर बढ़कर 4.5% हो गई।

भारत में महंगाई दर 6.2% होने पर भले दाम बहुत ज्यादा नहीं बढ़ते हों, लेकिन अमेरिका में पिछले तीन दशक में ये महंगाई दर का सबसे बड़ा आंकड़ा है। एक और बात अमेरिका के फेडरल रिजर्व, US सेंट्रल बैंक ने महज 2% की महंगाई दर का लक्ष्य रखा था। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेरिका में बढ़ी कीमतें कितनी अप्रत्याशित हैं।

US inflation rate reaches a 13-year high – leading macroeconomic influencers

मई 2020 के बाद अमेरिका में हर महीने महंगाई दर तेजी से बढ़ रही है। अमेरिकी अर्थशास्त्री और पॉलिसीमेकर कोरोना की वजह से लंबी मंदी से बचने की कोशिशों पर काम कर रहे थे। इसके बीच बढ़ती महंगाई ने इन सभी को चौंका दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button