Bollywood
Urfi Javed की हाई हील्स ने दिया धोखा, सीढ़ी चढ़ते वक्त ऐसी लड़खड़ाईं
#Urfi Javed#urfi javed dress#urfi bold poss#urfinew song# urfi jim # urfi javed high hills#
![](https://themirrortime.com/wp-content/uploads/2022/02/download-1.jpg)
उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं. अपने अटपटे ड्रेसिंग सेंस की वजह से वो अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. उर्फी को हील्स पहनने का काफी शौक है लेकिन यही शौक उन पर हाल ही में भारी पड़ा और वो गिरते-गिरते बाल-बाल बचीं
उर्फी का बैलेंस बिगड़ा
बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से चर्चा में आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उर्फी जावेद ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुईं. इस दौरान उर्फी एक बिल्डिंग के बाहर नजर आईं. उर्फी जैसे ही कार से उतरकर आगे बढ़ रही थीं, तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिरते-गिरते बचीं.