National

बिना ड्राइवर 1.5 km दौड़ता रहा ट्रेन का इंजन, सिग्नल तोड़कर सड़क पर उतरा और..

Train Engine Derailed in Bilaspur

आये दिन रेल दुर्घटना के मामले दिन बार दिन बढ़ते जा रहे है , फिर चाहे वो किसी तकनिकी वजह से हो का किसी कर्मी की लापरवाही से। ऐसे ही रेल दुर्घटना से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा है तारबहार-सिरगिट्टी रेलवे फाटक का जहा बिलासपुर रेलवे स्टेशन के ठीक पहले तारबहार-सिरगिट्टी रेलवे फाटक के पास सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

Train Engine Derailed In Bilaspur City | बिलासपुर के तारबाहर रेलवे फाटक के  पास बड़ा हादसा; खंभे, सिग्नल तोड़कर भीड़ भरे रास्ते पर पहुंच गया रेल इंजन -  Dainik Bhaskar

एक ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर के चल पड़ा और कुछ दूर तक ट्रैक पर दौड़ने के बाद इंजन ने पोल और सिग्नल को तोड़ दिया और सड़क से जा टकराया. करीब 100 मीटर तक इंजन सड़क पर घसीटता रहा। जिस स्थान पर हादसा हुआ वह शहर का सबसे व्यस्त इलाका है। भगवन का शुक्र है कि इंजन की चपेट में कोई नहीं आया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब उन्होंने इंजन को करीब से देखा तो उसमें कोई ड्राइवर नहीं था। अधिकारियों से पूछताछ में पता चला है कि लोको शेड के सफाई कर्मचारी से गलती से इंजन स्टार्ट और चालू होने की बात सामने आयी है।

bilaspur tarbahar railway phatak accident train engine derailed came on  road dvmp | बिलासपुर: शंटिंग के दौरान हुआ हादसा, डेड एंड तोड़ते हुए रोड पर  आ गई इंजन | Hindi News, MPCG
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button