Tooth Operation Done Using Mobile Phone’s Flashlight Video Viral
भगवन के बाद अगर हम किसी को भगवान का दर्जा देना चाहे तो वो डॉक्टर है ,क्योंकि वो हमारा इलाज करके हमें एक नई ज़िंदगी देते है पर अगर हमारा भग्वान ही हमें बचाने में लापरवाही दिखाए तो रब से भरोसा उठना लाज़मी है बता दें की कुछ दिन पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया । दरअसल पूर्वांचल के एम्स कहे जाने वाले बीएचयू का ट्रोमा सेंटर इन दिनों सुर्खियो में छाया हुआ है। खबरों के अनुसार, बीएचयू अस्पताल में दांत का एक गंभीर ऑपरेशन चल रहा था, तभी बिजली चली गई।
और इस दौरान जरनेटर भी काम नहीं कर रहा था। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने अपने अपने मोबाइल की टॉर्च जला कर ऑपरेशन को कंप्लीट किया। जिसके बाद इस ऑपरेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई । जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
अब इस अस्पताल में एम्स की सुविधाएं प्रस्तुत करने वाले बीएचयू की स्वास्थ्य सुविधाओं पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।डॉक्टरों की तरफ से ऐसा करना मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करना है।