High Alert in Punjab as Tiffin Bomb, Hand Grenades recovered from Amritsar’s village
अमृतसर के गाँव डालेके, लोपोके से टिफिऩ बॉक्स जिसको इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के तौर पर तैयार किया गया था या टिफिन बम के अलावा पाँच हैंड ग्रेनेड और 9 एमएम पिस्तौल के 100 रौंद बरामद होने के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी), पंजाब दिनकर गुप्ता ने सोमवार को यहाँ प्रैस कॉन्फ्ऱेंस को संबोधित करते हुए कहा कि डालेके, बचीविंड और सहोहरा गाँव के क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों संबंधी जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अमृतसर ग्रामीण गुलनीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार और रविवार के बीच की रात को इन गाँवों के आसपास एक बड़ी तलाशी मुहिम चलाई गई।
उन्होंने कहा कि तलाशी मुहिम के दौरान पुलिस की टीम द्वारा बच्चों का टिफिऩ जिस पर ’मिनियन्ज़’ कार्टून की तस्वीर बनी हुई थी और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया, जिनको बहुत ही बारीकी और ध्यान से पैक करके रखा गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जाँच के दौरान पता लगा है कि यह बैग सरहद पार से आए ड्रोन के द्वारा पहुँचाया गया था। डीजीपी ने कहा कि पुलिस टीमों ने बैग को अपने कब्ज़े में ले लिया और फिर नेशनल सिक्युरिटी गार्ड्ज़ (एनएसजी) की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने टिफिन बॉक्स जिसको एक बम के तौर पर तैयार किया गया था, में 2-3 किलोग्राम आर.डी.एक्स. की मौजूदगी की पुष्टि की है।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि आर.डी.एक्स. को टिफिन बॉक्स में इतने आधुनिक ढंग से रखा गया था कि इसमें कार्यशीलता के लिए स्विच, चुंबक और सप्रिंग समेत तीन अलग-अलग पुर्जे लगाए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि इस सम्बन्धी अगली जाँच जारी है। डीजीपी ने कहा कि राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने पंजाब के लोगों को कहा कि वह हर समय सचेत रहें और यदि उनको रेलगाडिय़ों, बसों या रैस्तराँ समेत कहीं भी कोई भी संदिग्ध चीज़ या लावारिस वस्तु नजऱ आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। लोग हेल्पलाइन नंबर 112 या 181 पर संपर्क कर सकते हैं।