त्योहारों में Online Shopping कर रहे हैं, तो हो जाये सावधान!
online shopping
त्योहारी सीजन (Festive season) की शुरुआत होते ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्मस (online shopping sites) पर जबरदस्त सेल (online shopping sale) शुरू हो जाती है, जिसमें नए स्मार्टफोन्स (sale on smartphones) और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स (sale on electronic items) के अलावा कई आइटम्स पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर जाते हैं. ये डिस्काउंट इतने जबरदस्त होते हैं कि बहुत से लोग गैर जरूरत का सामान भी खरीद लेते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करके उन्होंने काफी पैसे बचाए हैं. लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता. भारी डिस्काउंट के चक्कर में कई लोग फ्रॉड (online frauds in india) का शिकार भी हो जाते हैं, और भारत में ऐसे लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. इसलिए आज हम आपको उन तरीकों (tips for online shopping) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त अपनाकर आप फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं।
How to differentiate fake and original shopping websites
अक्सर कुछ लोगों को वॉट्सऐप या ईमेल पर भारी डिस्काउंट (heavy discount offers) के ऑफर वाले मैसेज आते हैं। उसके साथ एक लिंक भी अटैच होता है जिस पर क्लिक करते ही आकर्षक डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कहा जाता है। उस लिंक पर क्लिक करने से क्लॉन वेबसाइट ओपन (clone shop website) होगी जो बिल्कुल असली वेबसाइट की तरह ही लगती है। ऐसे में आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। इसलिए हमेशा ई-कॉमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ही शॉपिंग करें। ध्यान रहे कि अगर आप वेबसाइट से खरीददारी कर रहे हैं तो उसका यूआरएल https:// से ही शुरू होना चाहिए।
Cash on delivery shopping
जिस भी प्रोडक्ट की आप शॉपिंग कर रहे हैं अगर उसमें कैश ऑन डिलीवरी (cash on delivery shopping) का ऑप्शन मौजूद है तो हमेशा उसी पर क्लिक करें और प्रोडक्ट मिलने पर प्रोडक्ट को खोलते वक्त उसका वीडियो जरूर रिकॉर्ड करें, अगर प्रोडक्ट में कोई गड़बड़ी होती है तो ये प्रूफ के तौर पर आपके काम आ सकता है। साथ ही अगर कोई फर्जी प्रोडक्ट गलती से डिलीवर भी हो जाता है, तो उसका रिफंड भी लिया जा सकेगा।
One Comment