Punjab-ChandigarhTop News
CBSE result 2023: माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के कक्षा 10 व 12 के बच्चों ने स्कूल का नाम किया रोशन
Rakesh Goswami
Patiala
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल पटियाला का कक्षा दसवीं और बाहरवीं का नतीजा शानदार रहा। प्रधनाचार्या सुश्री ऋचा त्रिपाठी जी ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सबको नतीजे की बधाई दी। दसवीं कक्षा के कुल 22 छात्रों में से बहुत ही होनहार छात्र कुनाल भारद्वाज ने 96% अंक से पहला स्थान हासिल किया और गणित विषय में 100 /100 अंक हासिल किए। करनबीर सिंह ने 92% अंक हासिल कर दूसरा स्थान और वंश शर्मा ने 91% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं 12वीं कक्षा में अनायत साहनी ने 93%,नाज़जोत कौर ने 91% और हुनर कांसल ने 88% अंक प्राप्त करके स्कूल का गौरव बढ़ाया।स्कूल के कैंपस में शानदार नतीजे की बहुत खुशी मनाई गई और मिठाई भी बांटी गई।