Top NewsWorld

Taliban ने किया कुछ ऐसा, की हर कोई कर रहा है तारीफ

Taliban news today

अपनी क्रूरता की वजह से मशहूर तालिबान इन दिनों फिर सुर्खियों में है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है की इस बार उन सुर्ख़ियों में इनकी बुराई करने के बजाये लोग तारीफ कर रहें है। वो बात अलग है की तालिबान (Taliban) ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। खासकर महिलाएं उसके अजीबोगरीब और क्रूर नियमों की मार सबसे ज्यादा झेल रही हैं। इस बीच, तालिबान सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी हर जगह तारीफ की जा रही है।

पर्यावरण प्रेमी तो इस मुद्दे पर तालिबान का साथ खड़े ही नज़र आ रहें है। दरअसल, अफगान सरकार ने जंगलों से लकड़ी काटने पर सख्त सजा का ऐलान किया है।

Suspected Taliban fighters attack gurdwara in Kabul | Latest News India -  Hindustan Times

पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ‘उर्दूपॉइंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान (Taliban) की इस्लामिक अमीरात सरकार ने जंगल काटने और लकड़ी बेचने पर पर प्रतिबंध लगा दिया है। तालिबान के शीर्ष प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा है कि इस्लामिक अमीरात की कार्यकारी सरकार ने लकड़ी के व्यापार को गैरकानूनी घोषित कर दिया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।

Illegal felling of trees in Manas National Park by timber smugglers -  Sentinelassam
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button