Taliban India news
अफगानिस्तान की तालिबान (Taliban) सरकार ने भारत से कमर्शियल फ्लाइटें (Commercial Flight) फिर से शुरू करने की मांग की है। इस्लामिक अमीरात (Islamic Emirate of Afghanistan) ने DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को पत्र लिखकर काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स Commercial Flights फिर से शुरू करने की मांग की है। भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) इस पत्र की समीक्षा कर रहा है और समीक्षा के बाद ही इस पर कोई निर्णेय लिया जाएगा।
बड़ी खबर: बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसे इस देश के 100 सैनिक पुल तोड़कर भागे..
Taliban’s Islamic Emirate of Afghanistan writes to DGCA (Directorate General of Civil Aviation) to resume commercial flights to Afghanistan (Kabul). Letter under review by Ministry of Civil Aviation (MoCA).
— ANI (@ANI) September 29, 2021
India had stopped all commercial flight operations to Kabul post 15 Aug. pic.twitter.com/8LO96j6EkK
बता दें कि भारत ने 15 अगस्त के बाद काबुल के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइटों (Commercial Flight) का संचालन बंद कर दिया था. वहां से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए बचाव मिशन के तहत सिर्फ कुछ विशेष विमानों को ही काबुल एयरपोर्ट जाने की इजाजत मिली थी।