Top NewsWorld

इस देश ने भारत से लगाई मद्दद की गुहार, चिट्ठी लिखकर कहा..

Taliban India news

अफगानिस्तान की तालिबान (Taliban) सरकार ने भारत से कमर्शियल फ्लाइटें (Commercial Flight) फिर से शुरू करने की मांग की है। इस्लामिक अमीरात (Islamic Emirate of Afghanistan) ने DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को पत्र लिखकर काबुल के लिए कमर्शियल फ्लाइट्स Commercial Flights फिर से शुरू करने की मांग की है। भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) इस पत्र की समीक्षा कर रहा है और समीक्षा के बाद ही इस पर कोई निर्णेय लिया जाएगा।

The Taliban Destroy An Enemy's Statue — And Add To Fears Over Their Rule :  NPR

बड़ी खबर: बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसे इस देश के 100 सैनिक पुल तोड़कर भागे..

बता दें कि भारत ने 15 अगस्त के बाद काबुल के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइटों (Commercial Flight) का संचालन बंद कर दिया था. वहां से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए बचाव मिशन के तहत सिर्फ कुछ विशेष विमानों को ही काबुल एयरपोर्ट जाने की इजाजत मिली थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button