Punjab-Chandigarh

Tajinderpal Toor qualifies for Tokyo Olympics; Rana Sodhi extends greetings

पंजाब के सपूत तजिंदरपाल तूर ने आज 21.49 मीटर शॉट पुट थ्रो के साथ, एनआईएस पटियाला में इंडियन ग्रां प्री में अपना ही बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।

तूर की इस शानदार प्राप्ति पर पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों का विश्व के मुकाबलेबाज़ों को जीतने के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि तूर ने इसके साथ ही सुल्तान अब्दुलमजीद अल-हेबशी के 21.13 के एशियाई रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि तजिंदरपाल सिंह तूर पंजाब के मोगा जिले के खोसा पांडो गांव के रहने वाले हैं।  वह अपने पिता के कहने पर शॉट पुट में समर्पित हुए। इससे पहले वह क्रिकेट खेलते थे। उनके चाचा ने शुरू में उन्हें प्रशिक्षित करने में मदद की। उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आया, जहां वह 19.77 के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे।  उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में 20.75 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button