National

Sushil Kumar News: Sushil Kumar Arrested and Sent To 6 Days of Police Custody

देश की झोली में दो ओलम्पिक मैडल डालने वाला पहलवान सुशिल कुमार  ,जिसने देश का सर  गर्व से ऊँचा क्र दिया, मगर ऐसा क्या हुआ की उसे सर उठाने की बजाय मुँह छुपाने तक की नौबत आ गई
और वही अब पहलवान सुशिल कुमार का नाम गैंगस्टर्स के साथ भी जोड़ा जा रहा है ,
दरअसल ओलंपिक में दो बार पदक जीतने वाले कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार और उनके साथियों पर हत्या का आरोप है ।  जो की इस वक्त पुलिस की हिरासत में है । 4 मई 2021  की रात को  छत्रसाल स्टेडियम में सुशिल और उसके साथियों ने मिल क्र पहलवान सागर धनखड़  की पीट पीट क्र हत्या क्र दी। और अगले दिन सुशिल फरार हो गया।  जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा  उस पर एक लाख का इनाम भी रखा गया और 23मई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुशिल को गिरफ्तार क्र लिया। डिप्टी कमिश्नर  पी एस कुशवाह ने रविवार को बताया कि सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील को मुंडका से गिरफ्तार किया गया है. सुशिल के साथ साथ उनके साथी अजय पर भी 50 हज़ार के इनाम की घोषणा की गई थी , साथ ही पहलवान के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ था.और वही गिरफ्तारी के बाद सुशिल और उसके साथी अजय को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने 6 दिनों की पुलिस रिमांड  में भेज दिया है. अब दिल्ली पुलिस की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है और दोनों के बयानों को क्रॉस चेक भी किया जा रहा है.और दिल्ली पुलिस  की क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सुशील कुमार और उसके साथी अजय से करीब 4 घंटे पूछताछ की. बता दें कि दोनों दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में पुलिस रिमांड पर हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button