Sony Reon Pocket 2 Ac: Sony Introduced World’s smallest Pocket AC With Phone Controls
गर्मी का मौसम आते ही लोगों की टेंशन बढ़ जाती है और लोग इस मौसम में चिलचिलाती धूप से परेशान हो जाते हैं। गर्मी से बचने के लिए हम अपने घरों में एसी चलाते है मगर जब हम बाहर सड़क पर निकलते है तब हमे तेज और चुभती धुप का सामना करना पढ़ता है। मगर अब आपको गर्मी से घबराने या बाहर निकलने से कोई दिकत नहीं होगी। कियोंकि अब आप ऐसी को अपने साथं लेकर जा सकते है जो आपको गर्मी से राहत देगा। दरअसल Sony कम्पनी ने नया पावरफुल पॉकेट AC reon पॉकेट 2 लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की इसका साइज मोबाइल से भी छोटा है,लेकिन पूरी कूलिंग करता है। और ख़ास बात ये है की इसे स्मार्टफोन के जरिये आपरेट किया जाता है। और इसे यूज़ करने के लिए आपको इस डिवाइस को अपने कपड़ो में सैट करना होगा और ये बॉडी से टच होकर त्वचा को ठंडा और गर्म करता है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इसका डिजाइन हल्की अक्सेसरीज़ के अनुरूप तैयार किया गया है।जिसके कारण इसका वजन बहुत कम है और इस ऐसी की खास बात ये भी है की ये स्वेट-प्रूफ और ड्रिप प्रूफ है। यानि ये कपड़ों के अंदर होने वाली हुमस और पसीने को सुखाने में भी मदद करेगा। अगर बात करे इसकी कीमत की तो बता दे की आप इसे लगभग 10 ,000 रूपये में खरीद सकते है। फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग जापान में चल रही है मगर जल्द ही ये भारत में भी आने वाला है