Punjab-ChandigarhTop News

शत-प्रतिशत‌ रहा स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल का दसवीं का परिणाम

“वह सीढ़ी हमने  पार कर ली, जिसकी छत है आसमान’

मेहनत से सब हासिल करेंगे,जिस पर नाज़ करेगा हिंदुस्तान।”

Ajay Verma ( TMT)

यह सफलता किसी को भी एक झटके में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है।

आज सी बी एस ई द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा‌।शिक्षा परिणाम के उपरांत मेधावी छात्रों का नाम स्वर्ण रत्नों में अंकित किया गया। इन छात्र-छात्राओं ने ना केवल अपने माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा कर दिया, बल्कि उन्होंने स्कूल के नाम को भी रोशन किया है। जहां दसवीं कक्षा की परीक्षा में लाखों छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए, उनमें से स्कॉलर फील्डज़ पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया।

दसवीं कक्षा के छात्रों में सिमरनदीप कौर ने अग्रिम स्थान से उत्तीर्णय होते हुए 99% अंक प्राप्त किए इसने के सामाजिक विज्ञान और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी  में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए lपारस  शर्मा  ने 96.4% अंक प्राप्त कर  द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl अरशप्रीत  कौर  ने 95% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त कियाl मोहित कुमार ने  94.8% अंक प्राप्त किए, सहजोत कौर ने 93.6% अंक प्राप्त कर  विद्यालय का नाम रोशन किया   स्कूल के 15 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए l

इन सभी छात्रों ने ध्येय बनाए रखा और उसे पाने के लिए बिना रुके तब तक प्रयास करते रहे जब तक अपनी मंजिल को हासिल नहीं कर लिया|

 विद्यालय में सभी मे धावी छात्रों  द्वारा केक  काट मुंह मीठा करवाया गया । सभी तेजस्वी छात्र-छात्राओं को स्कूल की तरफ से पुरुस्कृत किया गया। स्कूल के प्रशासन एवं स्कूल के प्रधानाचार्य मैडम चंदनदीप  कौर ने

 छात्रों की मेहनत को सरहाते हुए कहा यह पहला कदम उन्हें उनकी मंजिल की तरफ लेकर जाएगा l उन्होंने छात्रों के माता-पिता को भी बधाई दी और सभी छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button