National
SBI ने अपने 40 करोड़ ग्राह्को को दिया बड़ा तोहफा, पढ़िए पूरी खबर
![](https://themirrortime.com/wp-content/uploads/2021/10/money-pti-1620138171.jpg)
Shiv Kumar:
भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ने 7-45 दिन की FD पर ब्याज दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर दी है. इसके साथ हीं सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें भी 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी कर दी है।