Punjab-ChandigarhTop NewsTrending

Ram Mandir Ghotala: Why Ram Mandir Land Has Been Sold Worth 18.5 Crore?

वो राम मंदिर, जिस से लाखों करोड़ो लोगों की आस्था जुडी हुई है। मगर पिछले लम्बे समे से अयोध्या में बन रहा राम मंदिर अब सवालों के घेरे में आ गया है। दरअसल श्री राम जन्म भूमी तीरथ क्षेत्र ट्रष्ट पर बड़े आरोप लगे है और आरोप ये है की ट्रस्ट ने २ करोड़ की ज़मीन को 18  करोड़ में खरीदा। और ये खरीददारी हुई महज 10 मिंटो में।   जो ज़मीन 10 मिनट पहले २ करोड़ की थी वो 10 मिनट बाद 18  करोड़ की हो गई।  
और इस मामले को लेकर स्पा नेता पवन पांडेय और आप संसद मैंबर संजय सिंह ने  राम मंदिर के लिए ज़मीन खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले का दोष लगाया है
सपा नेता का आरोप है कि 10 मिनट पहले 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और उसी दिन फिर साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ। एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्रा और अयोध्या नगर निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह हैं। और वही स्पा नेता पवन पांडेय ने इस मामले को लेकर  सीबीआई जाँच  की मांग की है।और इसके साथ ही उन्होंने कहा की सारे तथ्यों की जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो।कियोंकि ये 120 करोड़ लोगों की आस्था का सवाल है। और वही इस मामले के बाद यूपी की सियासत काफी गरमा गई है। और आरोप लगते ही ट्विटर पर हैश टैग अयोध्या ट्रेंड क्र रहा है । और वही इस मामले को लेकर आप संसद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है की रवि मोहन तिवारी और सुल्तान अंसारी ने शाम 7 बज क्र 10  मिनट पर २ करोड़ की ज़मीन खरीदी ,शाम सवा 7 बजे राम जन्म भूमी ट्रस्ट के चम्पत राये ने साढ़े 18  करोड़ में उनसे ये ज़मीन खरीद ली ,क्या दुनिया में कही साढ़े 5लाख रूपये प्रति  सेकेंड ज़मीन महंगे होते देखा है ,ये काम किया है #चंदा चोर चम्पक ने।
और वही राम मंदिर पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद अब विवाद और भी बढ़ता जा रहा है लगातार इस मामले  पर सिआसतदानो के बयान आ रहे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button