Punjab-Chandigarh

‘RAJ VIDYA KENDRA’ DONATES COVID RESCUE ITEMS FOR PUNJAB PRISON INMATES AND STAFF

कोविड-19 महामारी के दौरान पंजाब की जेलों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘राज विद्या केंद्र’ द्वारा राज्य के कैदियों और विभिन्न जेलों में तैनात स्टाफ के लिए कोविड से बचाव की वस्तुएँ दान की गई हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एन.जी.ओ. ने आज ए.डी.जी.पी. (जेलें) प्रवीन कुमार सिन्हा की मौजूदगी में 5000 मास्क, 500 एन-95 मास्क, 50 पी.पी.ई. किट्स, 300 जोड़ी दस्ताने, 200 फेस शील्ड्स और 100 लीटर सैनेटाइजऱ दान किए।
जि़क्रयोग्य है कि ‘राज विद्या केंद्र’ एक ग़ैर-लाभकारी संगठन है, जिसने मानवता के कल्याण के लिए विश्व भर में अनेकों प्रोग्राम चलाए हैं, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य की मज़बूती के साथ-साथ आपदा प्रबंधन में सहायता शामिल है। इसके अलावा प्रेमसागर फाउंडेशन भी ‘राज विद्या केंद्र’ द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहायता दे रही है।
इस मौके पर ए.डी.जी.पी. सिन्हा ने कोविड से बचाव की वस्तुएँ दान करने के लिए संगठन का धन्यवाद किया और विश्व भर में इस संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button